जम्मू में अतिक्रमण रोधी अभियान : अवैध रूप से बने 12 मकानों को ध्वस्त किया गया |

जम्मू में अतिक्रमण रोधी अभियान : अवैध रूप से बने 12 मकानों को ध्वस्त किया गया

जम्मू में अतिक्रमण रोधी अभियान : अवैध रूप से बने 12 मकानों को ध्वस्त किया गया

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 08:07 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 8:07 pm IST

जम्मू, 11 जनवरी (भाषा) जम्मू में शनिवार को अतिक्रमण अभियान के तहत अवैध रूप से बनाए गए एक दर्जन मकानों और चार निर्माणधीन मकानों की नींव को ध्वस्त कर दिया गया। इस अभियान के जरिये जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने 10 कनाल जमीन कब्जा मुक्त कराया। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जेडीए ने जम्मू नगर निगम (जेएमसी), जम्मू जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर सिधरा, मजीण और रंगूरा क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान संचालित किया।

उन्होंने बताया कि हाल ही में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए गए क्षेत्रों की पहचान की गई, जिसमें राजस्व गांव मजीण और रागूरा, सिधरा का डिंगयाली, गुलशन नगर और असराराबाद शामिल हैं। ऐसे क्षेत्रों में नोटिस या चेतावनी जारी करने के बावजूद भू-माफियाओं ने अपनी गतिविधियां जारी रखीं।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान 12 अवैध मकानों और चार निर्माणाधीन मकानों की नींव को ध्वस्त कर दिया गया और जेडीए की 10 कनाल जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई।

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के सभी अतिक्रमणकारियों और अन्य निर्माणकर्त्ताओं को कड़ा संदेश मिलेगा कि कोई भी बच नहीं सकेगा।

जेडीए के उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि उनका विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सार्वजनिक भूमि को अनधिकृत अतिक्रमणों से बचाया जाए और भविष्य में इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

भाषा प्रीति धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers