मिजोरम में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि | Another person confirmed to be infected with corona virus in Mizoram

मिजोरम में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

मिजोरम में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: March 14, 2021 4:54 am IST

आइजोल, 14 मार्च (भाषा) मिजोरम में कोरोनो वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 4,436 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नया मरीज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 53 वर्षीय जवान है जो महाराष्ट्र से आया था।

उन्होंने बताया कि इस समय मिजोरम में 10 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,416 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 10 मरीजों की इस महामारी में जान गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने की दर 99.55 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 2.42 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 44,726 लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी गई है, जिनमें से 11,962 वरिष्ठ नागरिक और 1,140 लोग अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 10,008 स्वास्थ्य कर्मियों और 76 अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

भाषा धीरज सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers