Another case like Shraddha, Kalyugi son killed his father

Shraddha जैसा एक और केस: कलयुगी बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, मां की मदद से लाश के किए 6 टुकड़े

Shraddha जैसा एक और केस: कलयुगी बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाटः Another case like Shraddha, Kalyugi son killed his father

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: November 20, 2022 6:05 pm IST

बरुईपुर : Kalyugi son killed his father श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह का ही एक मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया है जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े टुकडे़ उन्हें अलग अलग जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने पश्चिम बंगाल में नौसेना के एक पूर्व कर्मी की हत्या के सिलसिले में शनिवार को उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है। दक्षिण 24 परगना जिले की बरुईपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि आरोपियों का दावा है कि नौसेना के पूर्वी कर्मी उज्ज्वल चक्रवर्ती लगातार उन्हें प्रताड़ित किया करते थे।

Read More : Bhanupratappur by-election 2022: छत्तीसगढ़ में छाया रेप का मुद्दा, CM भूपेश ने ब्रह्मानंद पर लगाया बड़ा आरोप, बीजेपी प्रत्याशी ने कहा- अगर ऐसा होता तो… 

Kalyugi son killed his father पुलिस के मुताबिक, चक्रवर्ती के बेटे ने 12 नवंबर को उन्हें धक्का दिया था जिसके बाद उनका सिर अपने बुरईपुर स्थित घर में एक कुर्सी से टकरा गया था और वह बेहोश हो गए थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद बेटे ने कथित रूप से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। बेटा एक पॉलीटेक्निक में बढ़ईगीरी/काष्ठकला का छात्र है। चक्रवर्ती (55) 12 साल पहले नौसेना से सेवानिवृत्त हो गए थे।

Read More : पिंक थाई स्लिट ड्रेस में स्टनिंग दिखीं एक्ट्रेस, तस्वीरें देख यूजर्स बोले – ‘रेड वेलवेट का केक लगे…’ 

पुलिस के अधिकारी ने बताया, “ चक्रवर्ती की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी और बेटा उनके शव को स्नानघर में ले गए। इसके बाद उनके बेटे ने बढ़ईगीरी की क्लास किट से आरी निकाली और शव को छह हिस्सों में काट दिया और उन्हें आसपास के इलाकों में फेंक दिया।” उन्होंने कहा कि बेटे ने शव के टुकड़ों को प्लास्टिक में लपेटा और अपनी साइकिल से कम से कम छह चक्कर लगाए और 500 मीटर दूर उन्हें खास मल्लिक और देहिमेदान मल्ला इलाकों से फेंक दिया।

Read More : Fisheries : इस व्यवसाय में है पैसे कमाने का सुनहरा अवसर, राज्य सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी 

उन्होंने कहा, “ चक्रवर्ती के दोनों पैर कूड़े के ढेर से मिल गए हैं जबकि उनके सिर और पेट को देहिमेदान मल्ला के तालाब में फेंका गया था।” उनके शव के अन्य हिस्सों की तलाश की जा रही है। मां-बेटा पुलिस के शक के दायरे में तब आए जब उन्होंने 15 नवंबर की सुबह चक्रवर्ती के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “ जिस वक्त वे बरुईपुर थाने आए थे, उसने हमारे ज़ेहन में शक पैद किया। हमें उनके बयानों में खामियां मिलीं और उनसे पूछताछ की। आखिरकार बेटे ने जुर्म कुबूल कर लिया।” शुरुआती जांच में सामने आया है कि चक्रवर्ती ने एक परीक्षा में बैठने के लिए अपने बेटे को तीन हजार रुपये देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ।

Read More : हत्यारा अफताब ने मर्डर के बाद तालाब में फेंका था श्रद्धा का सिर! अब पानी खाली कराने में जुटी पुलिस 

अधिकारी ने बताया, “ चक्रवर्ती ने अपने बेटे को थप्पड़ मारा जिसके बाद उसने अपने पिता को धक्का दिया और वह कुर्सी से सिर टकराने की वजह से गिर पड़े और बेहोश हो गए। इसके बाद बेटे ने उनकी गला घोंट कर हत्या कर दी।” दिल्ली में भी हाल ही में इसी तरह से हत्या कर शव के टुकड़े करने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला ने 18 मई को वालकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखे और फिर उन्हें आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था।

 
Flowers