महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा |

महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा

महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 02:52 PM IST, Published Date : November 7, 2024/2:52 pm IST

प्रयागराज, सात नवंबर (भाषा) संगम की रेती पर होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन आदि के बारे में 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उद्घोषणा की जाएगी।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज रेल मंडल, महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के सभी संभव प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में पहली बार बहुभाषी उद्घोषणा की व्यवस्था की जा रही है। इससे अलग अलग भाषा बोलने और समझने वाले लोगों को उनकी भाषा में ट्रेनों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

मालवीय ने बताया कि भारत में भाषाओं की विविधता को देखते हुए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ ही 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उद्घोषणा की जाएगी। इनमें गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी भाषाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयागराज रेल मंडल अलग-अलग डिवीजन से उद्घोषकों को बुला रहा है जो आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में उद्घोषणा कर सकें। इसके लिए स्पीकर स्टेशन के प्लेटफार्मों के अलावा आश्रय स्थलों पर भी लगाए जाएंगे।

भाषा राजेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)