Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव में लगे इन कर्मचारियों के लिए इनाम का ऐलान, मिलेंगे इतने हजार रुपए, बस पूरा करना होगा ये छोटा सा टास्क

चुनाव में लगे इन कर्मचारियों के लिए इनाम का ऐलान, मिलेंगे इतने हजार रुपए, Announcement of reward for these employees engaged in voting

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 09:34 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 01:16 AM IST

चंडीगढ़ः Lok Sabha Chunav 2024 पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने सोमवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में 10 प्रतिशत या अधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने वाले बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Read More : Fact Check: 4 सालों के लिए बंद हो जाएगा राजधानी का रेलवे स्टेशन? PIB ने बताया क्या है पूरा माजरा

Lok Sabha Chunav 2024 इस चुनाव के दौरान 70 फीसदी से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीईओ कार्यालय ने अपने बूथ पर उच्च मतदान प्रतिशत हासिल करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है। पंजाब के सीईओ ने कहा कि 2019 के मतदान प्रतिशत की तुलना में 10 प्रतिशत या उससे अधिक मतदान प्रतिशत में वृद्धि हासिल करने वाले बीएलओ को 5,000 रुपये नकद पुरस्कार मिलेगा और राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Read More : दबंगों ने दी युवक को तालिबानी सजा, पहले किया मुंडन फिर पिलाई पेशाब, घाघरा और जूते चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया 

उन्होंने एक बयान में कहा कि इसके अतिरिक्त, उन बूथों पर बीएलओ के लिए भी इसी तरह के प्रोत्साहन की योजना बनाई गई है, जहां मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से अधिक है। सीईओ ने इस बात पर जोर दिया कि बीएलओ को अन्य अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपे बिना व्यक्तिगत रूप से मतदाता पर्चियां और ‘मतदान निमंत्रण कार्ड’ घर-घर जाकर वितरित करने चाहिए। उन्होंने बीएलओ से “इस वार 70 पार” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मतदान समाप्त होने तक प्रयास जारी रखने का आग्रह किया।

Read More : Lok Sabha Election 2024: ‘मटन, मछली और मुजरा…’ PM मोदी पर बात करते-करते ये क्या कह गए मल्लिकार्जुन खरगे… 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp