Announcement of giving new pay scale to government employees, there will be a benefit of 15-20 thousand, pensioners will get the benefit of up to 10 thousand, this government announced

सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान देने का ऐलान, 15-20 हजार का होगा लाभ, पेंशनर्स को 10 हजार तक का फायदा, इस सरकार ने की घोषणा

Announcement of giving new pay scale to government employees, there will be a benefit of 15-20 thousand, pensioners will get the benefit of up to 10 thousand, this government announced

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: November 27, 2021 1:42 pm IST

शिमला, हिमाचल प्रदेश। प्रदेश सरकार ने सूबे के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने सूबे में कॉन्ट्रैक्ट का कार्यकाल कम कर दिया है। अब प्रदेश में 3 साल के बजाय दो साल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मी रेगुलर हो जाएंगे।

पढ़ें- IP क्लब में गोली चलाने वाला गिरफ्तार, यूपी के प्रतापगढ़ से हुई दिलीप मिश्रा की गिरफ्तारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में पंजाब सरकार के छठे वेतनमान की तर्ज पर कर्मचारियों को नए वेतनमान के लाभ देने का एलान किया है। नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से देय होगा। जनवरी 2022 का संशोधित वेतनमान फरवरी में दिया जाएगा।

पढ़ें- एक ही परिवार के 5 सदस्यों के खाया था जहर, बड़ी बेटी ने तोड़ा दम.. अब तक 3 की मौत

छठा वेतनमान मिलने से सबसे कम बेसिक वेतन वाले क्लर्क को तीन से साढे़ तीन हजार तक का लाभ होगा। डॉक्टर, वरिष्ठ अधिकारियों और एचएएस अधिकारियों को करीब 15 से 20 हजार रुपये तक का लाभ होगा। पेंशनरों को भी 1000 रुपये से लेकर 10 हजार तक का लाभ होगा।

पढ़ें- सस्ता हो सकता है LPG सिलेंडर, 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम.. आप के जेब से है सीधा कनेक्शन

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नए वेतनमान के लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश के वार्षिक बजट में कर्मचारियों के हिस्से का बजट 42 से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इससे सरकार का 6000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा। सीएम जयराम ठाकुर ने न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस कर्मचारियों के लिए पांच मई 2009 तक की फेमिली पेंशन 15 मई 2003 से देने की घोषणा की है। इस पर 250 करोड़ से ज्यादा बजट खर्च होगा।

पढ़ें- रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर का नागिन डांस वाला वीडियो वायरल, शार्दुल का भी शानदार परफॉर्मेंस

मुख्यमंत्री ने अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि को भी तीन से घटाकर दो साल कर दिया है। अनुबंध कर्मचारियों को यह लाभ 30 सितंबर से मिलेगा। कर्मचारी इस मांग को भी लंबे समय से उठा रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कारण संयुक्त सलाहकार समिति की यह बैठक देरी से हो रही है। सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को हुई जेसीसी बैठक में साढे़ सात हजार करोड रुपये के वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है।

पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट को दिया गया ओमीक्रॉन नाम, इसके आगे वैक्सीन, बूस्टर डोज.. सब फेल! WHO ने जताई चिंता.. कई देशों ने लगाया ट्रैवल बैन

 
Flowers