दिल्ली। सीएम कमलनाथ ने बड़ा फैसला किया है। सीहोर के बरखेड़ी में 60 एकड़ जमीन पर औद्योगिक पार्क बनाने का ऐलान किया गया है। इसके अंतर्गत PPP मॉडल पर टैक्सटाइल पार्क बनाएं जाएंगे।
पढ़ें- मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा ऐलान, हर पंचायत में होगा एक पटवारी, निकाल…
ऑर्गेनिक कॉटन की यूनिट पर सरकार सब्सिडी देगी। CS की अध्यक्षता में बनाई कमेटी।
पढ़ें- 5 साल तक जमीन पर नहीं की खेती, भू राजस्व भी नहीं चुकाया.. तो ये खबर…
इस योजना के अंतर्गत कपास से जुड़े लोग भी प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रदेश में नई टेक्सटाइल उद्योगों की नीति पर भी बदलाव किए गए हैं।
पढ़ें- ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं, सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के 40 शह…
टेक्सटाइल उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल डिशक्शन में फैसले लिए गए हैं।