नई दिल्ली: UGC-NET 2024 exam cancelled NEET विवाद के बीच अब एक और परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द की गई है। UGC को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है। ऐसे में परीक्षा की पवित्रता भंग होने का शक है। जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट कराती है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। मामले की जांच CBI को सौंपी गई है।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि “परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए। एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) को सौंपा जा रहा है”
आपको बता दें कि मंगलवार, 18 जून को यूजीसी नेट (NET 2024) परीक्षा का आयोजन किया गया। नेट की जून सत्र की परीक्षा के लिए 11,21,225 छात्रों ने पंजीकरण किया था, हालांकि परीक्षा में 9,08,580 छात्रों ने ही भाग लिया। यूजीसी नेट परीक्षा कैसी रही और इस बार का पेपर कैसा रहा तो छात्रों के अनुसार मिले फीडबैक के अनुसार यूजीसी नेट की पहली पाली की परीक्षा आसान थी, लेकिन यह टाइम टेकिंग भी था।
“To ensure the highest level of transparency and sanctity of the examination process, the Ministry of Education, Government of India has decided that the UGC-NET June 2024 Examination be cancelled. A fresh examination shall be conducted, for which information shall be shared… pic.twitter.com/tGb9EcaGQz
— ANI (@ANI) June 19, 2024