Anna Bhagya scheme launched in Karnataka : बेंगलुरू। कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के. एच.मुनियप्पा ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीडी) की शुरुआत सोमवार शाम को किया। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने अपनी पांचवीं गारंटी भी सोमवार को पूरी कर दी। चुनाव के दौरान किए गए वादों में पांचवीं अन्न भाग्य योजना को शुरू कर दिया गया है।
Anna Bhagya scheme launched in Karnataka : कांग्रेस ने सरकार बनने पर फ्री में पांच किलो चावल हर महीने देने का वादा किया था। सोमवार को सरकार ने चावल की बजाय लाभार्थियों के खातों में पैसे सीधे ट्रांसफर कर दिए। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के तहत पैसे भेजकर योजना का शुभारंभ किया।
Anna Bhagya scheme launched in Karnataka : कर्नाटक में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवारों के 1.28 करोड़ राशन कार्ड हैं और इनमें से 99 प्रतिशत कार्ड आधार संख्या से जुड़े हैं। इनमें से 82 प्रतिशत यानी 1.06 करोड़ कार्ड सक्रिय बैंक खातों से जुड़े हुए हैं। उन कार्ड धारकों को नकदी हस्तांतरित कर दी जाएगी।