Anganwadi Workers Salary Hike News: Anganwadi worker Salary Hike order issued

Anganwadi Workers Salary: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी, दिवाली से पहले सरकार ने भर दी झोली

Anganwadi Workers Salary Hike News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी, दिवाली से पहले सरकार ने भर दी झोली

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 11:34 AM IST
,
Published Date: October 15, 2024 11:34 am IST

नई दिल्ली: Anganwadi Workers Salary Hike News आने वाले कुछ दिनों के बाद दीपोत्सव का त्योहार दिवाली आने वाला है। लेकिन इससे पहले सरकार ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। सरकार ने दिवाल के पहले मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

Read More: Aaj ka Rashifal : आ गए इन राशि वालों के अच्छे दिन, हनुमान जी की कृपा से हर काम में मिलेगी सफलता, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

Anganwadi Workers Salary Hike News दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं पिछले लंबे समय से मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर इंतजार कर रहे थे। अगस्त में हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने दिवाली और शपथ लेने से पहले ही उनके मानदेय में 750 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। उनका यह मानदेय अगस्त से ही लागू माना जाएगा।

Read More: CG News: लैलूंगा में करमा महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, सामाजिक भवन और बास्केबाल कोर्ट सहित कई विकासकार्यों की दी सौगात 

महिला एवं बाल विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला कार्यक्रम व विकास परियोजना अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा में करीब 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 21 हजार आंगनबाड़ी हेल्पर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 9 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई, जिसके कारण मुख्यमंत्री घोषणा के पूरा होने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इंतजार करना पड़ा। बढ़े हुए मानदेय का लाभ 16 अगस्त से ही मिलेगा।

Read More: Ajay Chandrakar On Congress: ‘कांग्रेसियों को नेतागिरी के लिए ढूंढ लेना चाहिए दूसरा विषय’.. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना 

10 दिन की छुट्टी मंजूरी भी दी थी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 9 अगस्त 2024 को आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ यह भी कहा था कि आंगनबाड़ी को साल में 300 दिन खोला जाएगा। आंगनबाड़ियों की मरम्मत और उनके रखरखाव के लिए साल में 3000 रुपए दिए जाएंगे। सैनी ने आंगनवाड़ी वर्कर के लिए 10 दिन की छुट्टी मंजूरी भी दी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers