देहरादून: Anganwadi Workers Pension Scheme प्रदेश सरकार ने नए साल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार के इस फैसले को सुनकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद 3000 रुपए हर महीने पेंशन देने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा के बाद मुहर लगी है।
Anganwadi Workers Pension Scheme मंत्री रेखा आर्या ने बैठक में कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और इस समय महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा। पेंशन योजना के लिए बैठक में अफसरों ने तीन प्रस्ताव सामने रखे। इनमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का अंशदान मिलाकर इस योजना को लागू किया जाएगा। तय किया गया कि इनमें से किसी एक योजना का चयन कर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि यदि राज्य सरकार पेंशन योजना को लागू करती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है।
बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में करीब 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कार्यरत हैं। वहीं, 7000 से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। ऐसे में सरकार का ये फैसला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। बैठक में मंत्री ने महिला कल्याण कोष की नियमावली अब तक फाइनल नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अगली कैबिनेट से पहले नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला सारथी योजना, आंगनबाड़ी कल्याण कोष समेत कई अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
वहीं, मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 7038 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के प्रगति की भी जानकारी ली। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आवेदन शुरू होने के पहले छह दिन में ही 20 हजार से ज्यादा महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं, जबकि अभी आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी तक है। ऐसे में माना जा रहा है कि आवेदकों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।
गौरतलब है कि कई प्रदेशों में सरकारों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर रिटायरमेंट पर पेंशन योजना का प्रावधान किया है। इनमें कर्नाटक, केरल, त्रिपुरा शामिल हैं। वहीं, कई प्रदेशों में रिटायरमेंट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त राशि भी दी जाती है। उत्तराखंड में भी रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी इसका प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है।
कुलगाम में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
20 mins agoमाता-पिता को बेटी की शिक्षा के लिए धन देने के…
32 mins ago