गोवा में शराब के नशे में हुए झगड़े में आंध्र प्रदेश के पर्यटक की मौत

गोवा में शराब के नशे में हुए झगड़े में आंध्र प्रदेश के पर्यटक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 11:46 AM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 11:46 AM IST

पणजी, 31 दिसंबर (भाषा) गोवा के समुद्र तट पर बनी एक झोपड़ी में शराब के नशे में धुत पर्यटकों और वहां काम करने वाले लोगों के बीच हुए झगड़े में आंध्र प्रदेश के एक पर्यटक की मौत हो गई। वह 30 साल का था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उत्तरी गोवा जिले के कलंगुट इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में झोपड़ी में काम करने वाले 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब के नशे में धुत पर्यटकों के एक समूह ने झोपड़ी में खाना मांगा, जबकि झोपड़ी के मालिक ने उन्हें बताया कि रसोई बंद है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद एक पर्यटक ने झोपड़ी में काम करने वाली एक महिला के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और बहस हाथापाई में बदल गई।

अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने पर्यटक रवि तेजा के सिर पर लकड़ी के डंडे से कथित तौर पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बाद में कलंगुट पुलिस ने झोपड़ी में काम करने वाले कमल सोनार को गिरफ्तार कर लिया, जो नेपाल का रहने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी मालिक समेत दो अन्य लोगों की तलाश जारी है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

नए साल के जश्न से पहले गोवा में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है।

भाषा रंजन सुरभि

सुरभि