नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम (एपीएसएसडीसी) सीमेंस परियोजना मामले में धनशोधन रोधी कानून के तहत 23 करोड़ रुपये से अधिक की नयी संपत्ति कुर्क की गई है।
इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पिछले साल सितंबर में राज्य सीआईडी ने तब गिरफ्तार किया था जब वाई एस जगन मोहन रेड्डी मुख्यमंत्री थे।
ईडी ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे में स्थित आवासीय संपत्तियों के अलावा बैंक जमा और शेयर जैसी संपत्तियों को कुर्क करने के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया गया।
संपत्ति की कीमत 23.54 करोड़ रुपये है।
एजेंसी ने पहले इस जांच के तहत डीटीएसपीएल की 31.20 करोड़ रुपये की सावधि जमा जब्त की थी।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago