आंध्र प्रदेश ने नयी शराब नीति अधिसूचित की, निजी खुदरा विक्रेताओं को मिलेगी अनुमति |

आंध्र प्रदेश ने नयी शराब नीति अधिसूचित की, निजी खुदरा विक्रेताओं को मिलेगी अनुमति

आंध्र प्रदेश ने नयी शराब नीति अधिसूचित की, निजी खुदरा विक्रेताओं को मिलेगी अनुमति

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 02:59 PM IST, Published Date : October 1, 2024/2:59 pm IST

विजयवाड़ा, एक अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को नयी शराब नीति अधिसूचित की, जिसके तहत निजी खुदरा विक्रेताओं को हरियाणा और अन्य राज्यों की तरह शराब बेचने की मंजूरी होगी। इससे राज्य को 5,500 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है।

आंध्र प्रदेश ने शराब की खुदरा बिक्री का निजीकरण करने का फैसला किया है। इसके लिए उसने अन्य राज्यों में प्रचलित प्रथाओं को आधार बनाते हुए आबकारी नीति में व्यापक बदलाव किया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नयी नीति 12 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगी। सरकार ने राज्य भर में 3,736 खुदरा दुकानें अधिसूचित की हैं।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)