N Chandrababu Naidu Cast His Vote

N Chandrababu Naidu Cast His Vote : आंध्रप्रदेश पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने किया मतदान, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ हो रही वोटिंग

N Chandrababu Naidu Cast His Vote: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में वोट डाला और कहा कि "लोग लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं।"

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2024 / 10:06 AM IST
,
Published Date: May 13, 2024 10:06 am IST

N Chandrababu Naidu Cast His Vote : गुंटूर। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मतदान आज यानी सोमवार, 13 मई को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटें शामिल हैं। आम चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5 सीटों मतदान हो रहा है। मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं आंध्रप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच, आंध्र प्रदेश के गुंटूर में वोट डाला और कहा कि “लोग लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं।”

read more : Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: अभिनेता जूनियर NTR ने परिवार सहित किया मतदान, कहा-‘यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा’ 

अपना वोट डालने के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें और उज्ज्वल भविष्य की मांग करें। 100% (टीडीपी राज्य में सत्ता में आएगी)” एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “…मैं सभी से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहा हूं। लोग विदेश से अपने खर्च पर वोट डालने आए हैं। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।” …”

अपना वोट डालने के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी ने कहा, “…मैं चाहती हूं कि महिलाएं बाहर आएं और वोट करें क्योंकि महिलाओं को इस मौजूदा सरकार में बहुत अत्याचारों का सामना करना पड़ा है। मैं चाहती हूं कि वे ऐसा करें।” आइए और टीडीपी को वोट दें, उनकी सरकार के लिए – जनता की सरकार – क्योंकि टीडीपी हमेशा लोगों के लिए है। यह किसी को भी अपनी राय व्यक्त करने से नहीं रोकती है। टीडीपी लोगों की सरकार के लिए काम करती है।”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers