अनकापल्ली (आंध्र प्रदेश), 21 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में मंगलवार की सुबह दवा की एक कंपनी में आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अनकापल्ली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुहिन सिन्हा ने कहा कि इस जिले के परवाड़ा स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में मेट्रोकेम एपीआई प्राइवेट लिमिटेड में सुबह साढ़े छह बजे आग लग गई।
सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शोधन संयंत्र के एक हिस्से में सुबह साढ़े छह बजे आग लग गई। तत्काल ही दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और 20 मिनट के भीतर आग बुझा दी गई।’’
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कारखाना निरीक्षक और राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी अग्निकांड के कारण का पता लगाने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से थोड़ी राहत
15 mins ago