नई दिल्ली | जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई में बनी वाईएसआर कांग्रेस की सरकार ने आंध्र प्रदेश में जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए एक नया फॉर्मूला अपनाया है, जिसके तहत प्रदेश की सरकार में एससी, एसटी, पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से एक-एक यानी कुल 5 डिप्टी सीएम शामिल किए जाएंगे। बता दें कि भारत के राजनीतिक इतिहास में इस तरह का ये पहला निर्णय होगा।
इससे पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी को करारी शिकस्त दी थी। राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 151 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं लोकसभा चुनाव में राज्य की 25 में से 22 सीटों अपने पाले में की हैं।