Anantnag Encounter: भारतीय सेना ने आंतकियों की खोदी कब्र, लश्कर आतंकी उजैर खान को किया ढेर

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 04:03 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 04:08 PM IST

Anantnag Encounter News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कई दिनों से चल रहे एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत की जाबाज सेना ने आतंकवादियों की कब्र खोद दी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को मौत की नींद सुला दिया है। जम्मू कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में आतंकी उजैर को मार गिराया गया है। उसके साथी की लाश को ढूंढा जा रहा है। आशंका है कि वो आंतकी के साथी की लाश हो सकती है। हमने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। लेकिन दुख की बात यह है इस कार्रवाई में देश ने चार जाबाज जावनों को खो दिया है।

यह भी पढ़ेंः Indore News: इंदौर में नशे में धुत पुलिसकर्मी की गुंडई, शराब दुकान के मैनेजर से की भीषण मारपीट 

 

Anantnag Encounter News: उन्होंने आगे बताया कि हमारी टीम अलग- अलग इलाकों मे सर्च ऑपरेशन कर रही है। इसकी वजह ये है कि यहां पर आतंकियों से जुड़ी चीजें मौजूद हो सकती हैं। सेना अभी तीसरे आतंकी के शव की तलाश भी कर रही है। फिलहाल सेना ने इस पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। सेना जंगल के अंदर में आतंकियों के सामनों की तलाश कर रही है। यह ऑपरेशन अभी जारी रहेगा क्योंकि कई सारे इलाके बचे हुए हैं। हमारी लोगों से अपील है कि लोग संवेदनशील इलाकों में ना जाएं।

यह भी पढ़ेंः Jabalpur News: जबलपुर में गोलीकांड, अब तक इतने लोग अस्पताल में भर्ती, यहां जाने पूरा मामला 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें