Anant-Radhika 2nd Pre-Wedding: देश के अरबपती मुकेश अंबानी और पत्नी अनिता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी में अब बस कुछ ही टाइम रह गया है। वहीं अब प्री-वेडिंग को लेकर भी लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसके अनुसार प्री-वेडिंग के लिए आने वाले क्रूज में बदलाव किया गया है। वहीं अंबानी परिवार की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई नामी हस्तियां और बॉलीवुड जगत के तमाम सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं।
Read More: Kerala News: गूगल मैप का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, उफनती नदी में गिरी कार, और फिर…
इसके पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 मार्च से 3 मार्च के बीच हुई थी। जगह थी जामनगर में रिलायंस कंपनी के एनिमल रेसक्यू सेंटर ‘वनतारा’। बताया जाता है कि इस इवेंट पर 1250 करोड़ खर्च हुआ था।, जिसमें देश-विदेश कई जानी-मानी हस्तियों सहित बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। वहीं अब दोनों का सेकेंड प्री वेडिंग फंक्शन 28 से 30 मई तक इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर होने वाली है।
बता दें कि सेकंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगा जिसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। ये माल्टा में बना है। ये 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और 4380 किलोमीटर का सफर कर सदर्न फ्रांस पहुंचेगा। इस क्रूज में 5 स्टार वाली सारी सुविधाएं हैं और ये एक तैरता हुआ रिसोर्ट है। इस क्रूज को 1 दिसंबर 2023 को माल्टा में लॉन्च किया गया है। इस क्रूज की खासियतों की बात करें तो इसमें करीब 3279 पैसेंजर की कैपेसिटी है। हालांकि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में 800 गेस्ट शामिल होने वाले हैं, जिनमें से करीब 300 लोगों को VVIP बताया जा रहा है। वहीं दूसरा प्री-वेडिंग बेहद खास होने वाला है। इस बार भी सेरेमनी तीन दिन तक चलेंगी। हालांकि इस बार सेरेमनी देश में नहीं, बल्कि विदेश में होने वाली हैं, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
Anant-Radhika 2nd Pre-Wedding: इस फंक्शन में बॉलीवुड के तीनों खान तो आएंगे ही साथ ही तमाम हस्तियां भी शामिल होने वाले हैं। इससे पहले फर्स्ट प्री वेडिंग फंक्शन मार्च में हुआ था जिसमें रिहाना ने अपने ठुमकों और सुरीली आवाज से लोगों को एंटरटेन किया। वहीं बॉलीवुड के लोगों ने भी इस फंक्शन में खूब इंजॉय किया।
मनमोहन एक झलक
2 hours ago