नई दिल्ली। Anand Mahindra Statment: हाल ही में एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के कर्मचारियों से सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाले बयान के बाद देश भर में बवाल मच गया था। वहीं अब इसके जवाब में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ के दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। उन्होंने कहा कि, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम की क्वालिटी पर ध्यान देना अधिक जरूरी है, न कि काम के घंटों की संख्या पर।
आनंद महिंद्रा ने अपनी बात की शुरुआत में कहा- “काम के घंटों को बढ़ाने की बहस गलत है। मैं इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और अन्य लोगों का बहुत सम्मान करता हूं। इसलिए मुझे गलत ना समझा जाए। मुझे लगता है कि काम के घंटे बढ़ाना एक गलत बहस है। वहीं, एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसलिए नहीं हूं कि मैं अकेला हूं, मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी हैं। मैं उनको देखता रहता हूं। बहस क्वालिटी ऑफ वर्क पर होने चाहिए क्वांटिटी पर नहीं। ”
आनंद महिंद्रा ने कहा, “आप 10 घंटों में भी दुनिया बदल सकते हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि आप अपने समय का उपयोग कैसे करते हैं, न कि आप कितने घंटे काम करते हैं। ” अपने काम करने के तरीके पर बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने काम के घंटों की गिनती नहीं करते। उन्होंने कहा, “मुझसे पूछिए कि मेरे काम की गुणवत्ता क्या है, यह मत पूछिए कि मैं कितने घंटे काम करता हूं।”
Read More: Viral Video: छेड़छाड़ करने वाले मनचले को महिला ने जमकर पीटा, वायरल हुआ वीडियो
Anand Mahindra Statment: यह चर्चा तब शुरू हुई जब एलएंडटी (L&T) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यम ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह का सुझाव दिया। इसमें रविवार भी शामिल था। उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी असहमति जताई। वहीं एलएंडटी ने बाद में स्पष्ट किया कि, सुब्रह्मण्यम का बयान देश निर्माण के लिए असाधारण प्रयासों को प्रेरित करने के इरादे से था, न कि किसी कठोर मानक को स्थापित करने के लिए।
‘मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी हैं। मैं उनको देखता रहता हूँ. बहस Quality Of Work पर होनी चाहिए, Quantity पर नहीं’
L&T प्रमुख के ‘90 घंटा काम’ ‘बीवी को कब तक देखोगे’ जैसे बयान पर बोले Industrialist @anandmahindra pic.twitter.com/qhf9Kh93qg
— Sanket Upadhyay (@sanket) January 11, 2025
असम की खदान में फंसे तीन और खनिकों के शव…
26 mins ago