Kaithal Hit and Run Case: कैथल, हरियाणा। हरियाणा के कैथल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ड्राइविंग सीख रहे युवक ने 5 लोगों को कुचल दिया। वहीं, 2 लोगों को 20 मीटर तक घसीटता ले गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कार चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे कार बेकाबू हो गई और सड़क पर बैठे लोगों को कूचल दिया। हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है। यह घटना बीते रविवार की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है, जब पांच लोग अनाज मंडी के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। अचानक बेकाबू कार ने इन्हें टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग गिर पड़े। टक्कर इतनी भयानक थी कि, दो लोग कार के बोनट पर गिर गए और 2 लोग 20 मीटर तक घसीटाते चले गए।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि कार के ड्राइवर और साथी ने टक्कर के बाद घायलों की मदद की, लेकिन पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल कार चालक को हिरासत में लिया है और इस मामले की गहन जांच जारी है।
▶️हरियाणा के कैथल में कार चलाना सीख रहे शख्स ने 5 लोगों को मारी जोरदार टक्कर
▶️कुर्सी पर बैठकर ताश खेल रहे थे सभी लोग
▶️टक्कर के बाद फुटबॉल की तरह हवा में उछले सभी लोग
▶️वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Haryana #Kaethal #Accident #ViralVideo #Driving pic.twitter.com/FMijIwilPw— IBC24 News (@IBC24News) January 6, 2025
प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक ना डिसूजा का निधन
8 hours ago