जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ |

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 10:20 AM IST
,
Published Date: March 27, 2025 10:20 am IST

जम्मू, 27 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई जहां पिछले चार दिन से बड़े पैमाने पर आतंकवाद रोधी अभियान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जब सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से सामना हुआ तो मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

माना जा रहा है कि आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं जो रविवार शाम जिले के हीरानगर सेक्टर में मुठभेड़ के बाद भाग निकला था।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)