बहराइच (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में मोर और मोरनी का शिकार करने के आरोप में मंगलवार को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार दोपहर मोर और मोरनी का शिकार किए जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी, पुलिस टीम के साथ रामगांव थाना क्षेत्र के मुकेरिया गांव पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वहां गन्ने के खेत में मोर और मोरनी मृत मिले और पास में हाफिज अली (60) नाम का एक व्यक्ति भी था।
सिंह ने कहा कि अली को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि पूछताछ में अली ने जाल बिछाकर मोर और मोरनी को पकड़ने की बात कबूल की।
सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी ने बयान दिया है कि मारकर खाने की नीयत से उसने उनका शिकार किया था।’’
उन्होंने बताया कि हालांकि मोर और मोरनी की मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम हो सकेगी।
अधिकारी ने बताया कि तीन पशु चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है जो बुधवार को मृत मोर के जोड़े का पोस्टमार्टम करेगा।
सिंह ने कहा कि पक्षियों का शिकार करने के आरोप में हाफिज अली के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत रामगांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना रामगांव के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि अली को बुधवार सुबह रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा सं सलीम खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)