Earthquake in Manipur: उखरूल। मणिपुर के उखरुल में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, उखरूल में यह भूकंप आज शुक्रवार 19 जुलाई की सुबह 09:28 बजे आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि भूकंप के झटके उखरूल में दूर तक महसूस किए गए। इसका व्यापक असर फिलहाल देखने को नहीं मिला है। मणिपुर के अलावा भूकंप का असर किसी अन्य क्षेत्र में नहीं होने की खबर सामने आइ है।
Earthquake in Manipur: बता दें कि तीन महीने पहले भी मणिपुर के उखरुल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप सुबह करीब 6 बजकर 56 मिनट पर आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि मणिपुर के उखरुल में ये भूकंप आया, लेकिन कम तीव्रता होने के चलते कोई जान माल के नुकसान हीं हुआ था।
मणिपुर के उखरुल में आज सुबह 09:28 बजे रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र#Manipur #Ukhrul #Earthquake #Bhukamp #India #BreakingNews pic.twitter.com/PTDcc6oShm — IBC24 News (@IBC24News) July 19, 2024