Amul milk became cheaper by one rupee

Amul Milk is Cheaper : जनता को मिली राहत.. अमूल दूध की कीमतों में हुई कटौती, अब 1 लीटर दूध पर देने होंगे इतने रुपए

Amul Milk is Cheaper : जनता को मिली राहत.. अमूल दूध की कीमतों में हुई कटौती, अब 1 लीटर दूध पर देने होंगे इतने रुपए |

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 03:54 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 3:44 pm IST

नई दिल्ली। Amul Milk is Cheaper : जनता के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अमूल ने ग्राहकों को राहत दी। अमूल ने अपने दूध प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की है। अमूल दूध एक रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। बता दें कि अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस प्रकार की कटौती की है। दूध की कीमतों में इस कटौती से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए अमूल के इन उत्पादों पर निर्भर हैं।

read more : Amul Milk is Cheaper : जनता को मिली राहत.. अमूल दूध की कीमतों में हुई कटौती, अब 1 लीटर दूध पर देने होंगे इतने रुपए 

अमूल प्रोडक्ट की नई कीमतें

अमूल गोल्ड:

पुरानी कीमत: ₹66

नई कीमत: ₹65

अमूल टी स्पेशल:

पुरानी कीमत: ₹62

नई कीमत: ₹61

अमूल फ्रेश:

पुरानी कीमत: ₹54

नई कीमत: ₹53

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

अमूल दूध की कीमतों में कटौती कब की गई?

अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती हाल ही में की है, जिसके बाद अमूल के प्रमुख दूध प्रोडक्ट्स ₹1 प्रति लीटर सस्ते हो गए हैं।

अमूल के कौन से उत्पादों की कीमतें घटाई गई हैं?

अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के उत्पादों की कीमतों में ₹1 प्रति लीटर की कटौती की गई है।

अमूल दूध की कीमतों में कटौती से ग्राहकों को क्या फायदा होगा?

अमूल दूध की कीमतों में कटौती से ग्राहकों को रोजमर्रा के उपयोग के लिए दूध के उत्पादों पर कम खर्च करना पड़ेगा, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।

क्या अमूल के अन्य उत्पादों की कीमतों में भी कटौती की गई है?

फिलहाल, अमूल ने केवल दूध और इसके प्रमुख उत्पादों की कीमतों में कटौती की है, लेकिन अन्य उत्पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अमूल दूध के सस्ते होने के कारण क्या हैं?

अमूल ने ग्राहकों को राहत देने और प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए दूध की कीमतों में कटौती की है।
 
Flowers