नई दिल्ली : Amul Milk Price Hike: देशभर में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और चार जून को चुनाव का परिणाम भी सामने आ जाएगा। जनता को उम्मीद है कि चुनाव के परिणाम आने के बाद उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी। लेकिन इसी बीच महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अमूल ने देशभर में दूध पर दो रुपए बढ़ा दिए हैं। दूध की बढ़ी हुई कीमतें आज यानी सोमवार से लागू होंगी।
Amul Milk Price Hike: गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) की तरफ से एक नोट जारी कर बताया गया कि, अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं। अमूल ताज नाना पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
Amul Milk Price Hike: अमूल दूध के दाम बढ़ाने के फैसले पर जीसीएमएमएफ की तरफ से कहा गया कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है। बताना चाहेंगे कि अमूल ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दूध की कीमत बढ़ाई थी। जिसके करीब एक साल बाद फिर से अमूल ने दूध में बढ़ोतरी की हैं।
Amul Milk Price Hike: अमूल की नई कीमत के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 एमएल अब 32 रुपए से 33 रुपए हो गया है। अमूल ताजा 500 एमएल 26 रुपए से बढ़कर 27 रुपए हो गया है। अमूल शक्ति 500 एमएल 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गया है। अमूल ताजा छोटे पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।
अहमदाबाद में अमूल गोल्ड का 500 मिलीलीटर का पैक 33 रुपए में उपलब्ध होगा। अमूल शक्ति पैक 30 रुपए में मिलेगा, जबकि अमूल ताज़ा 27 रुपए में मिलेगा। यानी अब लोगों को एक लीटर दूध के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे और अमूल फ्रेश अब जनता को 54 रुपए में मिलेगा।
तोड़फोड़ की घटना के बाद अल्लू अर्जुन के आवास की…
38 mins ago