असम जेल से रिहा होने के बाद अमृतपाल के सात सहयोगियों को पंजाब पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया |

असम जेल से रिहा होने के बाद अमृतपाल के सात सहयोगियों को पंजाब पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया

असम जेल से रिहा होने के बाद अमृतपाल के सात सहयोगियों को पंजाब पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 10:53 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 10:53 pm IST

डिब्रूगढ़ (असम), 19 मार्च (भाषा) खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को रासुका रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया, लेकिन पंजाब पुलिस ने उन्हें एक अन्य मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस की 25 सदस्यीय टीम पिछले कई दिनों से अमृतपाल के सात सहयोगियों को असम के डिब्रूगढ़ से स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए यहां मौजूद थी। ‘वारिस पंजाब दे’ के नेता अमृतपााल के साथ उसके सात सहयोगी करीब दो साल से यहां जेल में कैद हैं। अमृतपाल के सभी सात सहयोगियों को यहां से स्थानांतरित कर पंजाब ले जाया जाना था।

भाषा रंजन पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)