Amritpal was advised to flee to Pakistan: नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर, पंजाब के संगरूर से लोकसभा के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने फिर से अमृतपाल सिंह को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘अमृतपाल को पाकिस्तान भाग जाना चाहिए था, ऐसा हम पहले 1984 में भी कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए बल्कि उसे तो रावी नदी को पार कर पाकिस्तान भाग जाना चाहिए।
Amritpal was advised to flee to Pakistan: यह पहली बार नहीं है जब सिमरनजीत सिंह ने अमृतपाल के समर्थन में बयान दिया हो, वह कई मौकों पर खुलकर अमृतपाल की पैरवी कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि उन्हें डर है कि कहीं अमृतपाल का एनकाउंटर न कर दिया जाए। मान ने कहा था कि अगर उसे (अमृतपाल) कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो हम समझेंगे कि उसका एनकाउंटर कर दिया गया है।
अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया भर में सिखों के बीच एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा और मैं एक जिम्मेदार सांसद के रूप में सरकार से कहता हूं कि ऐसा कुछ भी न करें जिससे उनका (अमृतपाल का) खात्मा हो जाए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
4 hours ago