Amoeba eats the brain and kills, it is wreaking havoc in this state

Brain Eating Amoeba: दिमाग खाकर जान ले लेता है यह अमीबा, इस राज्य में बरपा रहा है अपना कहर, अब तक सामने आए इतने मामले

दिमाग खाकर जान ले लेता है यह अमीबा, इस राज्य में बरपा रहा है अपना कहर, Amoeba eats the brain and kills, it is wreaking havoc in this state

Edited By :   Modified Date:  July 6, 2024 / 03:10 PM IST, Published Date : July 6, 2024/1:27 pm IST

कोझिकोड: Amoeba eats the brain and kills केरल में मस्तिष्क खाने वाले अमीबा के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ दूषित जल में पाए जाने वाले अमीबा से होता है। एक अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले का पय्योली निवासी 14 वर्षीय किशोर इस संक्रमण से पीड़ित है। उसी अस्पताल में किशोर का उपचार किया जा रहा है। मई के बाद से राज्य में, अमीबा से होने वाले संक्रमण का यह चौथा मामला है और अब तक के मामलों में बच्चे ही इससे पीड़ित हुए हैं। पहले के मामलों में तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है।

Read More : HIV Positive Nikla Dulha : HIV पॉजिटिव निकला दूल्हा, सुहागरात के बाद दुल्हन भी हो गई संक्रमित, अब पुलिस से बोली- बचा लो साहब… 

Amoeba eats the brain and kills किशोर का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने कहा कि उसे एक जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। चिकित्सक ने शनिवार को बताया कि किशोर में संक्रमण की शीघ्र पहचान कर ली गई और विदेश से दवाइयां मंगाने सहित अन्य उपचार दिए गए। इससे पहले, बुधवार रात 14 वर्षीय एक किशोर की इसी संक्रमण से मौत हो गई थी, मलप्पुरम की पांच वर्षीय लड़की और कन्नूर की 13 वर्षीय किशोरी की क्रमशः 21 मई और 25 जून को मस्तिष्क संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी।

Read More : Shehnaaz Kaur Gill Gold Saree: अनंत-राधिका के संंगीत समारोह में शहनाज गिल बनीं गोल्डन गर्ल, साड़ी में दिखा हॉट लुक 

संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को एक बैठक की जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए गंदे जलाशयों में न नहाने सहित कई सुझाव दिए गए। बैठक में यह सुझाव भी दिया गया कि स्विमिंग पूल में क्लोरीन डाला जाना चाहिए और बच्चों को इनमें प्रवेश करते समय सावधान रहना चाहिए क्योंकि वे इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी लोगों को जलाशयों को साफ रखने का ध्यान रखना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp