'डंके की चोट पर कह रहा हूं, जिसको विरोध करना है करें, किसी हाल में CAA वापस नहीं होगा' | amit shah's statement on caa

‘डंके की चोट पर कह रहा हूं, जिसको विरोध करना है करें, किसी हाल में CAA वापस नहीं होगा’

'डंके की चोट पर कह रहा हूं, जिसको विरोध करना है करें, किसी हाल में CAA वापस नहीं होगा'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: January 21, 2020 9:23 am IST

लखनऊ। गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए पर विपक्षी दलों को दो टूक में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सीएए पर अ़डिग है। इसको वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। शाह ने एक बार फिर दोहराया कि ये नागरिकतना लेने वाला नहीं देने वाला कानून है।

पढ़ें- जब महिला पुलिसकर्मी ने DGP पर ही तान दी राइफल, कहा- हट जाइए नहीं तो यहीं टपका

अमित शाह ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं जिसको विरोध करना है करें, सीएए वापस नहीं लेने वाला। शाह ने बयान लखनऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए दिया है।

पढ़ें- दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, पुलिस ने किया फैसला 3 दिन पहली औ…

गृह मंत्री ने आगे कहा कि हम कांग्रेस के पापों का प्रायश्चित कर रहे हैं। उन पापों का जब कांग्रेस ने धर्म के आधार पर भारत मां के दो टुकड़े कर दिए। इन्हीं पापों के प्रायश्चित में हम सीएए लेकर आए हैं। शाह ने कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती, केजरीवाल सभी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

पढ़ें- स्कूली छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाले इस शख्स का हुआ ये हाल, म..

सारंग का सफल परीक्षण

 
Flowers