भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (भाषा) केंद्र द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सात दिवसीय शोक की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शनिवार से प्रस्तावित दो दिवसीय ओडिशा दौरा स्थगित कर दिया गया है। भाजपा के एक नेता ने यहां यह जानकारी दी।
शाह को 29 दिसंबर को यहां कलिंगा स्टेडियम में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी तथा भाजपा सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होना था।
जाजपुर से भाजपा सांसद रवींद्र नारायण बेहरा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है।’’
केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार रात को सिंह के निधन पर सात दिन के शोक की घोषणा की है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब के बठिंडा में पुल से नीचे गिरी बस, 20…
17 mins agoउत्तर प्रदेश के बस्ती में तीन साल की बच्ची से…
21 mins ago