दिल्ली। Amit Shah Visit UP: देशभर में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां ऐड़ी-चोटी का बल लगा रही है। वहीं विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहींं छोड़ रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान हो चुकें हैं। वहीं अब लोगों की नजर चौथे चरण को होने वाले मतदान पर है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह UP दौरे पर रहेंगे। जहां वे तीन जनसभा को संबोधित करेंगे।
Amit Shah Visit UP: दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी के कौशाम्बी , रायबरेली, गोण्डा दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह चुनावी जनसभाओं में शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे। मंत्री शाह सुबह 11.30 बजे कौशाम्बी में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे रायबरेली में जनसभा कर चुनाव प्रचार को धार देंगे और दोपहर 3 बजे गोंडा लोकसभा में रैली करेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। गृहमंत्री के आगमन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
हसीना ने यूनुस पर फिर तीखा हमला बोला
7 hours ago