Amit Shah took a dig at TMC MP's question on Naxalism

छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से नक्सलवाद खत्म करेंगे बंगाल मॉडल लागू करेंगे क्या? TMC सांसद के सवाल पर अमित शाह ने ली चुटकी, सदन में लगे जमकर ठहाके

छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से नक्सलवाद खत्म करेंगे बंगाल मॉडल लागू करेंगे क्या? Amit Shah took a dig at TMC MP's question on Naxalism

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2024 / 03:04 PM IST, Published Date : August 6, 2024/2:41 pm IST

नई दिल्लीः Amit Shah took dig at TMC MP’s question  लोकसभा में शनिवार को एक बार फिर नक्सलवाद का मुद्दा गूंजा। छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में हो रहे लगातार एनकाउंटर के संबंध में अपनी बात रखते हुए टीएमसी सांसद सौगत राय ने पश्चिम बंगाल के मॉडल को देश के अन्य राज्यों में लागू करने की मांग की। हांलाकि केंद्रीय गृहमंत्री ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी राज्य वहां के मॉडल को लागू करना नहीं चाहेगा।

Read More : Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार, मंदिर में तोड़-फोड़, घरों में भी लगाई जा रही आग, रक्षा के लिए आगे आए मुसलमान, देखें तस्वीरें… 

Amit Shah took dig at TMC MP’s question  दरअसल, दमदम लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद सौगत राय ने नक्सलवाद के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों से लगातार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती है। लगातार कोशिशों के बाद भी नक्सवाद खत्म नहीं हो रहा है। पश्चिम बंगाल में भी नक्सलवाद और उग्रवाद हुआ, लेकिन वहां ममता बनर्जी की सरकार ने जबदस्त विकास का काम किया और वहां नक्सलवाद और उग्रवाद खत्म हो गया। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से पूछा कि क्या आप पश्चिम बंगाल सरकार की नीतियों का अध्ययन करेंगे और वहीं नीति छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में लागू करेंगे।

Read More : Mahila Judge ki Pitai ka Video: महिला अधिवक्ता ने अदालत में ही महिला जज की कर दी जमकर धुनाई, इस वजह से दोनों के बीच हुई बहस, देखें वीडियो 

टीएमसी सांसद के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यदि कोई राज्य अच्छा काम करें और उसके उदाहरण को दूसरे राज्यों और पूरे देश में लागू करने में मोदी सरकार कोई परहेज नहीं है। लेकिन मैं मानता हूं कि कोई राज्य नहीं चाहेगा कि पश्चिम बंगाल का मॉडल वहां लागू किया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers