Amit Shah scolded Tamilisai Soundararajan | Who is Tamilisai Soundararajan? Tamilisai Soundararajan: भाजपा जीतती तो ये बनती आंध्र की CM.. अब मंच पर ही पड़ गई अमित शाह से डांट, बताया इसलिए नाराज हुए थे गृहमंत्री..

Tamilisai Soundararajan: भाजपा जीतती तो ये बनती आंध्र की CM.. अब मंच पर ही पड़ गई अमित शाह से डांट, बताया इसलिए नाराज हुए थे गृहमंत्री..

सौंदरराजन ने दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिव वह द्रविड़ मुनेत्र कषगम के तमिझाची थंगापांडियन से हार गईं थीं। भाजपा की तमिलनाडु इकाई में अंदरूनी कलह की अफवाहों के मद्देनजर उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण है।

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2024 / 12:14 PM IST
,
Published Date: June 14, 2024 12:13 pm IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कार्यक्रम के दौरान हुए एक वाकये को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने सफाई दी है। तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने उन्हें राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े काम तेजी से करने को कहा। तमिलिसाई ने यह स्पष्टीकरण ऐसे वक्त में दिया जब केंद्रीय गृह मंत्री के साथ उनकी बातचीत का वाकया सार्वजनिक तौर पर सामने आया और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।

Munjya Box Office Collection: ‘मुंज्या’ बनी साल की तीसरी हिट फिल्म, पहले हफ्ते में किया 36 करोड़ से अधिक का ताबतोड़ कलेक्शन 

Amit Shah scolded Tamilisai Soundararajan

यह मामला तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से जुड़े कार्यक्रम से संबंधित हैं। दरअसल, इस दौरान नजर आया कि शाह, सौंदरराजन से बात करते वक्त सख्त मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं और उनकी उंगली सौंदरराजन की ओर तनी हुई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही बीजेपी में अंदरुनी मतभेद जैसी तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल सौंदरराजन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद उन्होंने पहली बार शाह से मुलाकात की और दोनों के बीच चुनाव पश्चात के कामकाज के बारे में बातचीत हुई।

Kuwait Agni Kand News: 45 भारतीयों के शव पहुंचे भारत, कोच्चि एयरपोर्ट पर सभी को दी गई श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा, 2024 के चुनाव के बाद कल मैंने पहली बार गृह मंत्री अमित शाह से आंध्र प्रदेश में मुलाकात की। उन्होंने मुझे बुलाया और चुनाव के बाद के कामकाज के बारे में और पेश आ रही चुनौतियों के बारे में पूछा। मैं उन्हें विस्तार से बता रही थी लेकिन वक्त की कमी थी इसलिए उन्होंने मुझे राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के काम को तेजी से करने की सलाह दी। यह सभी अनुचित अटकलों को स्पष्ट करने के लिए है।

Who is Tamilisai Soundararajan?

कौन हैं तमिलिसाई सौंदरराज?

सौंदरराजन ने दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिव वह द्रविड़ मुनेत्र कषगम के तमिझाची थंगापांडियन से हार गईं थीं। भाजपा की तमिलनाडु इकाई में अंदरूनी कलह की अफवाहों के मद्देनजर उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण है। बुधवार को चेन्नई लौटने पर जब पत्रकारों ने उनसे शाह के साथ उनकी बातचीत और पार्टी के भीतर कलह के दावों के बारे में पूछा तो सौंदरराजन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers