Amit Shah holds high-level meeting on Manipur violence

Manipur violence पर अमित शाह ने की उच्चतरीय बैठक, सेना के साथ BSF, CRPF और असम राइफल्स तैनात

Amit Shah holds high-level meeting on Manipur violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी तैनाती है। सेना के साथ BSF, CRPF और असम राइफल्स की कई कंपनियों को कल और आज राज्य में तैनात किया गया।

Edited By :  
Modified Date: May 4, 2023 / 10:59 PM IST
,
Published Date: May 4, 2023 10:58 pm IST

Amit Shah holds high-level meeting on Manipur violence:: नईदिल्ली। मणिपुर में जारी तनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक आईबी और राज्य के साथ-साथ केंद्र के संबंधित अधिकारियों के साथ दो वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग बैठकें कीं। उन्होंने मणिपुर के पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की।

मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी तैनाती है। सेना के साथ BSF, CRPF और असम राइफल्स की कई कंपनियों को कल और आज राज्य में तैनात किया गया। कल भी सुरक्षा बलों की और तैनाती की जाएगी। CRPF की सबसे अधिक तैनाती पहाड़ी राज्य में की जा रही है।

read more: CGPSC recruitment 2023 : वन विभाग के 211 पदों के लिए 563 उम्मीदवारों का चयन, 18 मई से 3 जून के बीच होगा इंटरव्यू 

बात दें कि ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (ATSUM) द्वारा चूड़ाचंदपुर जिले के टोरबंग क्षेत्र में बुधवार को निकाली गई ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान भयानक हिंसा भड़की। वीडियो चुराचंदपुर ज़िले के टोरबंग इलाके से है।