शिमला: Himachal Government Cabinet Expansion : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है। सरकार के एक साल पूरे होने पर राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होने की अटकले तेज हो गई है। मंत्रीमंडल के विस्तार की ख़बरों के बीच आज प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाक़ात की है।
Himachal Government Cabinet Expansion : राज्यपाल से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सिखू ने कहा कि, “मेरी उनसे शिष्टाचार मुलाकात हुई, आने वाले दिनों में कैबिनेट विस्तार की भी संभावना है क्योंकि एक साल पूरा हो गया, 3 पद अभी भी खाली हैं। इस दृष्टिकोण से हमारी सरकार कार्य रही है।”
Himachal Government Cabinet Expansion : बता दें कि, मौजूदा समय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में नौ पद भरे हुए हैं। तीन पद रिक्त चल रहे हैं। वैधानिक प्रावधानों के तहत प्रदेश में 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार का एक साल पूरा होने तक तीन में से दो पद भरे जा सकते हैं, जबकि एक पद खाली रहेगा।