नई दिल्ली। Jairam Ramesh on Modi Government : आज लोकसभा और राज्यसभा में शीलकालीन सत्र के दिन अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत कई विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण अब तक संसद के दोनों सदन ठीक से नहीं चल पाए हैं। आज भी गतिरोध बरकरार रहा। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक पोस्ट शेयर किया है।
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि आज भी दोनों सदन स्थगित हो गए। INDIA की पार्टियों ने अडानी, मणिपुर, संभल और अजमेर मामले पर तत्काल चर्चा के लिए नोटिस दिया था। इन पार्टियों ने न तो किसी तरह का हंगामा किया और न ही कोई नारेबाज़ी की। लेकिन मोदी सरकार नहीं चाहती थी कि संसद चले। यह बेहद असामान्य स्थिति है – विपक्ष चर्चा चाहता है लेकिन सरकार ही इससे भाग रही है।
INDIA की पार्टियां संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ – जो पिछले हफ़्ते 26 नवंबर को थी – के अवसर पर संविधान पर दो दिवसीय चर्चा भी चाहती हैं। मोदी सरकार ने अभी तक चर्चा की तारीख़ को लेकर कोई सूचना नहीं दी है।
आज भी दोनों सदन स्थगित हो गए।
INDIA की पार्टियों ने अडानी, मणिपुर, संभल और अजमेर मामले पर तत्काल चर्चा के लिए नोटिस दिया था। इन पार्टियों ने न तो किसी तरह का हंगामा किया और न ही कोई नारेबाज़ी की। लेकिन मोदी सरकार नहीं चाहती थी कि संसद चले। यह बेहद असामान्य स्थिति है – विपक्ष…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 2, 2024
बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो, जैसा कि सरकार ने खुद वादा किया था। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिल अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था और अब उसे यह करना चाहिए।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
Avadh Ojha Join AAP: शिक्षक से अब नेता बन गए…
41 mins agoउप्र : अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी…
48 mins ago