American investor Ray Dalio meets PM Modi

अमेरिकी निवेशक रे डेलियो ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा- भारत की क्षमता बहुत बड़ी है और अब आपके पास एक…

American investor Ray Dalio meets PM Narendra Modi भारत और प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे मोड़ पर हैं जिसमें बहुत सारे अवसर पैदा होंगे।

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 09:04 AM IST
,
Published Date: June 21, 2023 9:03 am IST

American investor Ray Dalio meets PM Modi: न्यूयॉर्क। अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क, प्रोफेसर पॉल रोमर और अमेरिकी निवेशक रे डेलियो समेत कई हस्तियों से मुलाकात कर टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की।

Read more: अर्थशास्त्री और नीति उद्यमी प्रोफेसर पॉल रोमर ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा- शहरी विकास के मुद्दों को पीएम अच्छी तरह समझते हैं… 

न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी निवेशक रे डेलियो

न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी निवेशक रे डेलियो ने कहा कि भारत की क्षमता बहुत बड़ी है और अब आपके पास एक सुधारक है जो बदलाव की क्षमता और लोकप्रियता रखता है। भारत और प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे मोड़ पर हैं जिसमें बहुत सारे अवसर पैदा होंगे।

Read more: मोदी-मोदी’ के नारों से गूंजा न्यूयॉर्क शहर, PM मोदी ने Elon Musk से मुलाकात कर ऊर्जा से आध्यात्मिकता तक कई मुद्दों पर की चर्चा 

अगले साल भारत आएंगे एलन मस्क

American investor Ray Dalio meets PM Modi: मीडिया से बातचीत में एलन मस्क ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं।’ उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers