American investor Ray Dalio meets PM Modi: न्यूयॉर्क। अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क, प्रोफेसर पॉल रोमर और अमेरिकी निवेशक रे डेलियो समेत कई हस्तियों से मुलाकात कर टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की।
न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी निवेशक रे डेलियो ने कहा कि भारत की क्षमता बहुत बड़ी है और अब आपके पास एक सुधारक है जो बदलाव की क्षमता और लोकप्रियता रखता है। भारत और प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे मोड़ पर हैं जिसमें बहुत सारे अवसर पैदा होंगे।
American investor Ray Dalio meets PM Modi: मीडिया से बातचीत में एलन मस्क ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं।’ उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे।