ओडिशा में ट्रक से टक्कर के बाद एम्बुलेंस में लगी आग, चार लोग घायल |

ओडिशा में ट्रक से टक्कर के बाद एम्बुलेंस में लगी आग, चार लोग घायल

ओडिशा में ट्रक से टक्कर के बाद एम्बुलेंस में लगी आग, चार लोग घायल

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 11:18 AM IST, Published Date : June 23, 2024/11:18 am IST

बालासोर (ओडिशा), 23 जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में रविवार सुबह एक ट्रक से टक्कर होने के बाद एक एम्बुलेंस में आग लग गयी, जिससे चार लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब एम्बुलेंस एक मरीज को बस्ता से बालासोर जिला अस्पताल ले जा रही थी।

उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस की रुपसा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत मुर्कीमुंडी छक के समीप पीछे से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद एम्बुलेंस में आग लग गयी।

पुलिस ने बताया कि मरीज और घायलों को बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में एम्बुलेंस का फार्मासिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे बेहतर इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया है।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)