Ambernath Road Rage Video: ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक सड़क एक्सीडेंट सामने आया है, जिसमे एक टाटा सफारी गाड़ी सवार ने दूसरी कार को जानबूझकर टक्कर मार दी। इसके बाद एक व्यक्ति जब गाड़ी में फंस गया तो उसको कई दूर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया गया कि, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एसयूवी चालक ने चार से पांच लोगों को कुचलने की कोशिश की। गनीमत रही कि सिर्फ लोग घायल हुए और किसी की जान नहीं गई। वहीं घटना के दौरान राहगीर एसयूवी चालक की हरकतों से काफी डरे नजर आए। बताया जा रहा है कि टाटा सफारी गाड़ी के चालक ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का पीछा किया और इसके बाद पीछे से फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है।
Read More: एक साल बाद मालामाल होंगे ये राशि के लोग, हर काम में मिलेगी कामयाबी, अचानक होगा धन का लाभ
Ambernath Road Rage Video: वहीं कार सवार ने कार में फंसे एक शख्स को कई दूर तक घसीटा, इसके बाद वापस वह तेज रफ़्तार से अपनी गाड़ी लेकर आया और फिर सफ़ेद फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी, जिसमें गाड़ी के पीछे खड़े कुछ लोग भी गाड़ी के नीचे आ गए। इस एक्सीडेंट में घायल लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। वहीं इस मामले में आरोपी कौन है और क्यों उसने एक्सीडेंट किया ,इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लिया है और जांच में जुट गई है।
▶महाराष्ट्र के ठाणे से रोडरेज का खौफनाक वीडियो आया सामने
▶सनकी SUV चालक ने शख्स को कार से टक्कर मारी और उसे घसीटता ले गया
▶फिर यू-टर्न लेकर दूसरी कार को टक्कर मारी, कई लोग थे सवार
▶ हादसे के बाद कई लोग लहूलुहान हो गए.
▶अंबरनाथ की है घटना, वीडियो वायरल#Maharashtra #RoadRage… pic.twitter.com/CFcZhK5SpS— IBC24 News (@IBC24News) August 21, 2024
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
3 hours ago