Ambergris worth 80 crores seized, 5 gang members arrested

80 करोड़ की एम्बरग्रीस जब्त, गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

80 करोड़ की एम्बरग्रीस जब्त, गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार Ambergris worth 80 crores seized, 5 gang members arrested

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: August 11, 2021 3:29 pm IST

Ambergris worth 80 crores  बेंगलुरु, 10 अगस्त (भाषा) पुलिस ने एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 80 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित समुद्री पदार्थ एम्बरग्रीस और ईस्ट इंडिया कंपनी (ईआईसी) से संबंधित कुछ प्राचीन वस्तुओं को बरामद किया है।

पढ़ें- कोवैक्सीन और कोविशील्ड होंगे मिक्स.. ‘मिक्स डोज’ की स्टडी को मिली मंजूरी

Ambergris worth 80 crores  पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक गोपनीय सूचना पर रविवार को माजिद (48), मोहम्मद मुन्ना (45), गुलाबचंद (40), संतोष (31), सभी बेंगलुरु के निवासी और रायचूर निवासी जगन्नाथचार (52) को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- मुख्य सचिव से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित 10 अन्य विधायक बरी..सिसोदिया ने कहा, ‘सत्य की जीत हुई’

पुलिस ने बताया कि इनके पास से 80 किलोग्राम एम्बरगिस (स्पर्म व्हेल की उल्टी / मल पदार्थ), लाल पारा तांबे की बोतल और ईआईसी द्वारा 1818 में बनाया गया एक स्टीम पैन जब्त किया।

पढ़ें- बड़ा हादसा.. मलबे में दब गई यात्रियों से भरी बस और 2 कार.. 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

एम्बरग्रीस की अपनी विशिष्ट गंध की वजह से भारी मांग है।