नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दक्षिण अफ्रीका और म्यांमा सहित छह देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए।
राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन लोगों ने अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया उनमें स्विट्जरलैंड की राजदूत माया टिसफी, जॉर्डन के हाशमाइट साम्राज्य के राजदूत यूसुफ मुस्तफा अली अब्देल गनी और पापुआ न्यू गिनी के उच्चायुक्त विंसेंट सुमाले शामिल हैं।
इसमें कहा गया कि दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के उच्चायुक्त प्रोफेसर अनिल सूकलाल, म्यांमार गणराज्य के राजदूत जॉ ऊ और अरब गणराज्य मिस्र के राजदूत कामेल जायद कामेल गलाल ने भी राष्ट्रपति को अपने-अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यदि सरकार देशभर में ठेके बंद कर दे तो मैं…
14 mins ago