New Capital of AP: मुख्यमंत्री ने किया राज्य के नए राजधानी का ऐलान.. विधायक दल की बैठक में एक्शन मोड में नजर आये भावी CM..

175 सदस्यीय सदन में जनसेना के 21 विधायक हैं। एनडीए ने आंध्र प्रदेश में 164 विधानसभा सीटों (टीडीपी-135, जनसेना-21 और बीजेपी-8) के बहुमत के साथ शानदार जीत हासिल की।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 02:57 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 02:57 PM IST

विजयवाड़ा: एनडीए गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई। बैठक में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जनसेना प्रमुख पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दग्गुबाती पुरुंदेश्वरी सहित एनडीए के सभी विधायक शामिल हुए। इस बैठक में जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने NDA की ओर से CM पद के लिए चंद्रबाबू नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया।

Amaravati will be the new capital of Andhra Pradesh

Mirzapur Season 3 Release Date: दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ 

चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में आयोजित एनडीए विधायक दल की बैठक में अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी बनाने की घोषणा की। उस दौरान उन्हें सर्वसम्मति से सदन का गठबंधन का नेता चुना गया।

पवन कल्याण बनेंगे उपमुख्यमंत्री?

जनसेना पार्टी के विधायकों ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश विधानसभा में फ्लोर लीडर चुना। यह कदम टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू को सदन में अपना नेता चुनने के लिए एनडीए विधायकों की बैठक से पहले उठाया गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जनसेना तेनाली विधायक एन मनोहर ने विधानसभा में फ्लोर लीडर के रूप में पवन कल्याण का नाम प्रस्तावित किया, जिसका अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।

Chandrababu government formed in Andhra Pradesh

जनसेना विधायक दल की बैठक आज सुबह मंगलगिरि स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई और पवन कल्याण को जनसेना विधायक दल का नेता चुना गया।

Haritage Foods Share Price: महज 12 दिनों में चंद्रबाबू नायडू के परिवार ने कमा लिए 12 सौ 25 करोड़ रुपये.. जानें कैसे हुआ ये कमाल

विधायकों का शपथ ग्रहण

175 सदस्यीय सदन में जनसेना के 21 विधायक हैं। एनडीए ने आंध्र प्रदेश में 164 विधानसभा सीटों (टीडीपी-135, जनसेना-21 और बीजेपी-8) के बहुमत के साथ शानदार जीत हासिल की। जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश विधानसभा सत्र 17 जून से विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा। अगले दिन स्पीकर का चुनाव होगा।

आंध्र कैबिनेट में सीट बंटवारे (TDP-JSP-BJP) की बात करें तो 25 सीटों में टीडीपी को 20, जन सेना+उपमुख्यमंत्री पद को 3, बीजेपी को 2 सीटें मिलने की संभावना है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो