Haritage Foods Share Price: महज 12 दिनों में चंद्रबाबू नायडू के परिवार ने कमा लिए 12 सौ 25 करोड़ रुपये.. जानें कैसे हुआ ये कमाल

29 मई से अब तक आठ कारोबारी सत्रों में शेयर में 95 प्रतिशत की उछाल आई है, एग्जिट पोल में नायडू के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी की भविष्यवाणी की गई थी।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 11:18 AM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 11:18 AM IST

अमरावती: एक तरफ जहाँ देश में राजनीतिक बदलाव सामनेआया हैं तो वही दूसरी तरफ तेलगु देशम पार्टी के चीफ चंद्रबाबू नायडू के परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी हेरिटेज फूड्स के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिला है। पिछले 12 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 105% की तेजी आई है। 23 मई को ये शेयर 354 रुपए पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को ये शेयर 727 रुपए के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस उछाल के कारण चंद्रबाबू नायडू के परिवार की संपत्ति में 1,225 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Tablet for School Students: प्रदेश भर के स्टूडेंट्स में बांटे जायेंगे 50 हजार से ज्यादा टेबलेट.. सरकार जल्द शुरू करने जा रही हैं खरीदी

Haritage Foods Shares Latest Price

बिजनेस स्टेंडर्ड के रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई, जिसमें 4.4 मिलियन शेयर (कुल इक्विटी का 4.8 प्रतिशत) 725 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हाथों-हाथ बदले गए, जिनकी कीमत 319.6 करोड़ रुपये थी। इस लेन-देन में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं की पहचान अभी भी स्पष्ट नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा और बेटे नारा लोकेश के पास हेरिटेज फूड्स में क्रमशः 24.37 प्रतिशत और 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 23 मई को उनकी संयुक्त हिस्सेदारी की कीमत 1,100 करोड़ रुपये से कुछ अधिक थी, जो अब बढ़कर 2,300 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है, जो कंपनी के शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है।

Bhakta Charan Das resigns: करारी हार के बाद भक्त चरणदास ने दिया इस्तीफा, कहा- विधानसभा चुनाव में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं

29 मई से अब तक आठ कारोबारी सत्रों में शेयर में 95 प्रतिशत की उछाल आई है, एग्जिट पोल में नायडू के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी की भविष्यवाणी की गई थी। नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन करके 175 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल किया, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp