Allowance For NDRF: Govt Approved Risk Allowance By 40 Percent of NDRF Soldiers

Allowance For NDRF: आखिरकार आ ही गई खुशखबरी, सरकार ने इस भत्ते को दी मंजूरी, अब खाते में आएंगे इतने पैसे

आखिरकार आ ही गई खुशखबरी, सरकार ने इस भत्ते को दी मंजूरी, Allowance For NDRF : Govt Approved Risk Allowance By 40 Percent of NDRF Soldiers

Edited By :   Modified Date:  June 29, 2024 / 05:38 PM IST, Published Date : June 29, 2024/5:38 pm IST

नई दिल्लीः Allowance For NDRF देश में आने वाली आपदाओं के समय सीना तान कर परिस्थितियों से लड़ने वाले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानि एनडीआफ के जवानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सरकार ने इन जवानों के जोखिम और कठिनाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। अब जवानों को 40 प्रतिशत जोखिम और कठिनाई भत्ता दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की है।

Read More : Arvind Kejriwal Latest News : फिर मुसीबत में फंसे सीएम अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा 

Allowance For NDRF दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एनडीआरएफ के पर्वतारोहण अभियान के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने पर्वतारोहण अभियान पर गई टीम की तारीफ की और कहा कि ऐसी गतिविधियां अधिकतर लोगों के लिए जुनून हैं और सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही ड्यूटी है। गृह मंत्री ने कहा ‘मैं एनडीआरएफ को सफल पर्वतारोही अभियान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान बल और बल में शामिल जवानों की मजबूती को बढ़ाते हैं। साथ ही ये अभियान लक्ष्यों को हासिल करने और जीत की आदत बनाने में भी मदद करते हैं। इन्हीं आदतों से कोई भी बल महान बनता है।’ अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि लंबे समय से एनडीआरएफ जवानों के जोखिम और कठिनाई भत्ते को बढ़ाने की मांग की जा रही थी और अब सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। सरकार ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दी।

Read More : July Bank Holidays List: फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक 

गृह मंत्री ने कहा कि ‘मैं एक खुशखबरी देना चाहता हूं कि सरकार ने एनडीआरएफ जवानों के जोखिम और कठिनाई भत्ते को बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने का फैसला किया है। यह एनडीआरएफ के 16 हजार जवानों के लिए खुशी की बात है।’ शाह ने कहा कि एनडीआरएफ न सिर्फ भारत का दुनिया का प्रमुख आपदा प्रबंधन बल है। उन्होंने कहा कि ‘आज न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में कहीं भी आपदा आती है तो लोग एनडीआरएफ की तरफ देखते हैं। कितनी भी मुश्किल परिस्थिति हो, लेकिन अगर एनडीआरएफ का जवान अपनी वर्दी में खड़ा है तो इससे मुश्किल में फंसे लोगों का हौसला कई गुना बढ़ जाता है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp