भाजपा के साथ गठबंधन ‘फेविकोल’ से चिपका हुआ है: ललन सिंह |

भाजपा के साथ गठबंधन ‘फेविकोल’ से चिपका हुआ है: ललन सिंह

भाजपा के साथ गठबंधन ‘फेविकोल’ से चिपका हुआ है: ललन सिंह

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 02:58 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय बजट को विपक्ष द्वारा ‘सरकार बचाओ बजट’ बताए जाने पर शुक्रवार को पलटवार किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उनकी पार्टी का चुनाव-पूर्व गठबंधन है जो ‘फेविकोल से चिपका हुआ’ है।

उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बजट के माध्यम से ‘‘ऐसी गुगली फेंकी है कि कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष क्लीन बोल्ड हो गया है’’।

उन्होंने कहा, ‘‘यह आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मोदी जी के संकल्प को दर्शाने वाला बजट है।’’

सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सदन में बजट पर नहीं, बल्कि नरेन्द्र मोदी जी की आलोचना पर भाषण चल रहा है।

उनका कहना था, ‘‘पूरे विपक्ष की शैली यह दर्शाती है कि इन लोगों को मोदी जी का चेहरा पसंद नहीं है और वो प्रधानमंत्री से नफरत करते हैं। लेकिन आप लोग क्या करेंगे, देश की जनता ने उनके चेहरे को पसंद किया है।’’

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की यह उपलब्धि है कि 60 साल बाद किसी को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारा यह एक परामर्श है कि आप लोग (विपक्ष) सच्चाई को स्वीकार कर लीजिए।’’

ललन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हम इनके साथ थे, ये गठबंधन के अंदर लॉबी चलाते हैं। इस कारण हम लोगों ने इन्हें प्रणाम किया और इधर (भाजपा के साथ) चले आए।’’

उन्होंने कांग्रेस पर लोकसभा में उसकी 99 सीट को लेकर कटाक्ष किया और ‘सांप-सीढ़ी’ के खेल का जिक्र करते हुए कहा कि इस खेल में 99 पर पहुंचते ही सांप काट लेता है और फिर सीधे शून्य पर पहुंच जाते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बजट को ‘सरकार बचाओ बजट’ करारे दिए जाने को लेकर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘चाहे हमारे साथ हो या तेलुगु देसम पार्टी के साथ हो, यह चुनाव-पूर्व गठबंधन है। हमारा यह गठबंधन फेविकोल से चिपका हुआ है।’’

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के सदन में दिए गए भाषण और सरकार की आलोचना को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘पश्चिम बंगाल में महिलाओं का चीरहरण हो रहा है, वो उन्हें नहीं दिखाई देता।’’

केंद्रीय मंत्री का कहना था, ‘‘यह देश का बजट है और प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश का विकास करना चाहते हैं इसलिए विपक्षी सदस्य केवल एक-एक राज्य की बात नहीं करें बल्कि पूरे देश की बात करें।’’

उन्होंने कहा कि बजट भाषण में साफ लिखा है कि यह आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में नौ प्रयासों को प्राथमिकता देता है जिनमें कृषि, रोजगार, साामजिक न्याय, ऊर्जा सुरक्षा, विनिर्माण और अगली पीढ़ी का विकास शामिल है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तो मौजूदा पीढ़ी के अलावा अगली पीढ़ी के बारे में भी सोच रहे हैं। सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पूरी इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प के साथ पूरे देश के विकास के लिए संकल्पित है।

भाषा हक वैभव

हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)