अलायंस एयर की कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान में बम की धमकी मिली |

अलायंस एयर की कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान में बम की धमकी मिली

अलायंस एयर की कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान में बम की धमकी मिली

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : October 19, 2024/9:34 pm IST

कोच्चि, 19 अक्टूबर (भाषा) अलायंस एयर की कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान उन 30 से अधिक उड़ानों में शामिल थी, जिन्हें शनिवार को बम की धमकी मिली। कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीआईएएल ने कहा, “अलायंस एयर (साथ ही कई हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों) के ‘एक्स’ अकाउंट पर विमानों में बम होने की धमकी मिली थी।”

उसने एक बयान में कहा कि चूंकि यह धमकी कोच्चि के लिए थी, इसलिए अन्य हवाई अड्डों के साथ-साथ यहां भी दोपहर 2.30 बजे बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई।

बयान के मुताबिक, अलायंस एयर की 9आई506 उड़ान को मिले धमकी भरे संदेश का मूल्यांकन करने के बाद समिति ने निर्णय लिया कि धमकी अस्पष्ट थी और यात्रियों एवं सामान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की सिफारिश की।

बयान में कहा गया है कि समिति ने ‘एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्शन’ (ईटीडी) जांच, सेकेंडरी लैडर प्वाइंट सुरक्षा (एसएलपीसी) और विमान की गहन तलाशी लेने की भी सिफारिश की।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)