Haryana Sports Minister resign
Haryana Sports Minister resign: चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ में केस दर्ज हुआ है। खेल विभाग की जूनियर महिला कोच ने इसकी शिकायत की थी। जिसमें खेल मंत्री पर उसके साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने के आरोप लगाए थे। अब इस मामले में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।
Haryana Sports Minister resign: तो वहीं अब इस मामले में मंत्री संदीप सिंह का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी छवि को खराब करन के लिए एक माहौल बनाया गया है। खेल विभाग की एक जूनियर कोच ने जो झूठे आरोप लगाए हैं, मैं चाहूंगा कि उसकी अच्छे से जांच हो। जांच रिपोर्ट आने तक मैं अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंपता हूं।
Haryana Sports Minister resign: तो वहीं अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में आज सुबह राज्य मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला कोच ने अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की है। तो उधर चंडीगढ़ के DSP राम गोपाल ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा की एक महिला कोच ने 30 दिसंबर को चंड़ीगढ़ पुलिस से हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। मामले में IPC की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।
Haryana Sports Minister resign: तो वहीं अब इस मामले में राजनीतिक बयानवाजी भी शुरू हो गई है। जैसे ही ये मामला प्रकाश में आया तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह ने आज इस्तीफा दे दिया है और इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें