हल्द्वानी: हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष पर एक युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए हैं। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि मुकेश युवती का एमएमएस भी बना लिया था और वायरल करने की धमकी देकर कई बार संबंध बनाए हैं। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Read More: किराए के मकान में रहने वाली दो युवतियों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, दोनों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर रोड क्षेत्र की रहने वाली युवती का संपर्क साल 2017 में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट से हुई थी। इसके बाद युवती और मुकेश भट्ट के बीच कई बार मुलाकात हुई। वहीं, समय समय पर मुकेश ने युवती की आर्थिक मदद भी की। आर्थिक मदद के बाद धीरे-धीरे महिला से नजदीकी बढ़ने पर उसने अवैध संबंध बनाए और वीडियो क्लिप तैयार कर ली।
Read More: एक और क्रिकेटर ने कबूली स्पॉट फिक्सिंग की बात, अगले साल फरवरी में सुनाई जाएगी सजा
महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 27 नवंबर को मुकेश ने उसे फोनकर उसे अपने मकान पर बुलाया और संबंध बनाने की बात कही। लेकिन जब युवती ने मना किया तो मुकेश ने धमकी देते हुए कहा कि अगर नहीं आई तो तुम्हारा वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल कर दुंगा। परेशान होकर महिला ने अपने पति से आपबीती सुनाई। पति के कहने पर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
अगला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में
9 hours ago