पश्चिम बंगाल छोड़कर, सभी राज्य आयुष्मान भारत योजना में शामिल : नड्डा |

पश्चिम बंगाल छोड़कर, सभी राज्य आयुष्मान भारत योजना में शामिल : नड्डा

पश्चिम बंगाल छोड़कर, सभी राज्य आयुष्मान भारत योजना में शामिल : नड्डा

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 04:13 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 4:13 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को संसद को बताया कि 26 मार्च तक, पश्चिम बंगाल को छोड़कर, देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) में शामिल कर लिया गया है।

नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत से लेकर एक मार्च 2025 तक इसके तहत 8.9 करोड़ से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हुए।

एक सवाल के लिखित जवाब में नड्डा ने लोकसभा को बताया कि 20 मार्च तक इस योजना के तहत मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा), आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं (एडब्ल्यूएच) के लाभार्थी परिवारों के लिए क्रमशः 10.21 लाख, 14.47 लाख और 14.76 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एक मार्च 2025 तक 13,866 निजी और 17,091 सार्वजनिक अस्पतालों सहित 30,957 अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है।

नड्डा ने कहा कि एक मार्च तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एबी-पीएमजेएवाई के तहत 2.21 करोड़ से अधिक मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया।

उन्होंने कहा कि एबी-पीएमजेएवाई के तहत, लाभार्थी परिवारों के लिए पात्रता मानदंड की पहचान शुरू में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न मानदंडों के आधार पर 2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) से की गई थी। इसके अलावा, जनवरी 2022 में, 11.7 प्रतिशत की दशकीय वृद्धि दर के आधार पर, भारत सरकार ने लाभार्थी आधार को संशोधित कर 12 करोड़ परिवार कर दिया।

भाषा अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)